जिला दण्डाधिकारी -सह-उपायुक्त का कार्यालय, सरायकेला-खरसावाँ ।
(सामान्य शाखा)
विज्ञापन संख्या-01/ 2025
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 20.02. 2025
सरायकेला-खरसावाँ जिलान्तर्गत झारखंड गृह रक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन।
सरकार के संयुक्त सचिव,गिरिडीह जिला के गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए रिक्तियों के विरूद्ध सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ग्रामीण तथा शहरी गृह रक्षक के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में भरकर अलग-अलग जमा करेंगे।, राँची के पत्र संख्या-17/-02/2019 3910/राँची द्वारा सूचित किया गया है कि गृह रक्षक के रिक्त पदों पर 20 फ़रवरी 2025 के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाना है। मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में Video Conference के माध्यम से आयोजित बैठक में भी निदेश दिया गया है कि गृह रक्षक के आरक्षण रोस्टर तैयार कर आयुक्त कार्यालय से रोस्टर को अनुमोदित कराकर तत्काल विज्ञापन प्रकाशित किया जाय। अतः उपरोक्त निदेश के अनुपालन में गृह रक्षक विभाग, राँची के अधिसूचना संख्या-2032, दिनांक-07.04.2015 द्वारा निर्गत गृह रक्षक नियुक्ति नियमावली, विभागीय अधिसूचना संख्या-4998, दिनांक-19.09.2019 के आलोक में 3007 ग्रामीण गृह रक्षक और शहरी गृह रक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में आमंत्रित किये जाते हैं।
पद का नाम: गृह रक्षक
रिक्त पदों की संख्या : 3007
कोटि | अनारक्षित | अ०ज०जा० | अ०जा० | अ०पि०िव० | पि०व० | EWS | कुल |
रिक्त पद | 840 | 767 | 413 | 522 | 215 | 250 | 3007 |
1. गृह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है तथा गृह रक्षक उसके स्वयंसेवी सदस्य होते हैं। जितने दिन आवश्यकतानुसार उन्हें कर्त्तव्य पर प्रतिनियुक्त किया जाता है, उतने कार्य दिवस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता भुगतान देय होता है। यह कोई वैतनिक सरकारी नौकरी या आजीविका का माध्यम नहीं है। अतः उन्हीं उम्मीदवारों से आवेदन की अपेक्षा की जाती है, जो राष्ट्र की सेवा निःस्वार्थ करने के लिए तत्पर हों।
गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्ति निम्नवत है, जो घट बढ़ सकती है।
(क) ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए रिक्तिः :- 1533
(ख) शहरी गृह रक्षकों के लिए रिक्ति :- 1474
2. उपरोक्त दोनों कोटि (ग्रामीण / शहरी गृह रक्षक) के लिए नामांकन में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए कर्णांकित होंगे। महिलाओं के लिए कर्णाकित पदों में से 5 प्रतिशत पद अर्हता प्राप्त तलाकशुदा / परित्यक्ता / विधवा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। तलाकशुदा / परित्यक्ता/विधवा अभ्यर्थी के उपलब्ध नहीं रहने के स्थिति में उक्त 5 प्रतिशत पद पुनः महिलाओं के लिए कर्णांकित प्रतिशत में समाहित हो जायेगा।
नोट 1: पद चिन्हितीकरण हेतु विभागीय मार्गदर्शन आदेश/मार्गदर्शन की प्रत्याशा में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। मार्गदर्शन प्राप्त होने/अन्य न्यायालीय/विभागीय आदेश के आलोक में आवश्यकता अनुसार विज्ञापन में आंशिक संशोधन अथवा विज्ञापन को रद्द किया जा सकता है।
नोट 2 : कोटिवार रिक्त पदों की विवरणी बीट संख्या एवं नाम सहित परिशिष्ट-1 में संलग्न है।
नोट 3 : आरक्षण झारखण्ड सरकार के द्वारा जिला स्तरीय मुफ्फसिल स्थापना के लिए लागू आदर्श आरक्षण।
नोट 4 : आवेदन को बन्द लिफाफे में निबंधित डाक स्पीड पोस्ट से जिला सामान्य शाखा, उपायुक्त कार्यालय,- खरसावाँ, गौरांगडीह, पिन कोड-833219 पते पर भी भेजा जा सकता है।
नोट 5 : अन्य विवरणी जिला के अधिकृत वेबसाईट seraikella.nic.in पर देखा जा सकता है एवं प्रपत्र को डाउनलोड किया जा सकता है।