जिला दण्डाधिकारी -सह-उपायुक्त का कार्यालय, सरायकेला-खरसावाँ ।
(सामान्य शाखा)
विज्ञापन संख्या-01/2025
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 25.02.2025
सरायकेला-खरसावाँ जिलान्तर्गत चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन।
सरकार के संयुक्त सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखण्ड सरकार, राँची के पत्र संख्या-17/चौ0द0
-02/2019 3910/राँची, के द्वारा सूचित किया गया है कि चौकीदारों के रिक्त पदों पर 30 फ़रवरी 2025 के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाना है। मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में Video Conference के माध्यम से आयोजित बैठक में भी निदेश दिया गया है कि चौकीदारों के आरक्षण रोस्टर तैयार कर आयुक्त कार्यालय से रोस्टर को अनुमोदित कराकर तत्काल विज्ञापन प्रकाशित किया जाय। अतः उपरोक्त निदेश के अनुपालन में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, राँची के अधिसूचना संख्या-2032, दिनांक-07.04.2015 द्वारा निर्गत चौकीदार नियुक्ति नियमावली, विभागीय अधिसूचना संख्या-4998, दिनांक-19.09.2019 के आलोक में 1920 ग्रामीण चौकीदार और 1087 शहरी चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में आमंत्रित किये जाते हैं।
पद का नाम: चौकीदार
रिक्त पदों की संख्या : 3007
कोटि | अनारक्षित | अ०ज०जा० | अ०जा० | अ०पि०िव० | पि०व० | EWS | कुल |
रिक्त पद | 840 | 767 | 413 | 522 | 215 | 250 | 3007 |
नोट 1: पद चिन्हितीकरण हेतु विभागीय मार्गदर्शन आदेश / मार्गदर्शन की प्रत्याशा में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। मार्गदर्शन प्राप्त होने/अन्य न्यायालीय/विभागीय आदेश के आलोक में आवश्यकता अनुसार विज्ञापन में आंशिक/पूर्ण संशोधन अथवा विज्ञापन को रद्द किया जा सकता है।
नोट 2 : कोटिवार रिक्त पदों की विवरणी बीट संख्या एवं नाम सहित परिशिष्ट-1 में संलग्न है।
नोट 3 : आरक्षण झारखण्ड सरकार के द्वारा जिला स्तरीय मुफ्फसिल स्थापना के लिए लागू आदर्श आरक्षण।
नोट 4 : आवेदन को बन्द लिफाफे में निबंधित डाक स्पीड पोस्ट से जिला सामान्य शाखा, उपायुक्त कार्यालय, सरायकेला- खरसावाँ, गौरांगडीह, पिन कोड-833219 पते पर भी भेजा जा सकता है।
नोट 5 : अन्य विवरणी जिला के अधिकृत वेबसाईट seraikella.nic.in पर देखा जा सकता है एवं प्रपत्र को डाउनलोड किया जा सकता है।