Top Ad unit 728 × 90

  


उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, साहेबगंज ।

(जिला समाज कल्याण शाखा) 


विज्ञापन संख्या-03/2025

आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 25.02.2025
सखी वन स्टॉप सेन्टर, साहेबगंज में विभिन्न पदों के विरूद्ध सेवाएँ प्राप्त करने हेतु
विज्ञापन
 

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वन स्टॉप सेन्टर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत हिंसा से पीडित महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेन्टर में एक छत के नीचे पुलिस सहायता, कानूनी सहायता एवं परामर्श, चिकित्सा सहायता, मनो-समाजिक परामर्श, अस्थायी आश्रय इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है। साहेबगंज जिले में इस योजनान्तर्गत एक सखी वन स्टॉप सेन्टर स्थापित किया गया है। साहेबगंज जिले के सखी वन स्टॉप सेन्टर में विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु विभागीय एवं पत्रांक-पत्रांक- 63/रा०म०सं०के० / के आलोक में व्यक्तिगत अहर्त्ता प्राप्त सेवा प्रदाताओं को अनुबंधित करने हेतु अहर्ता प्राप्त अभ्यर्थियों से आवेदन  www.recruitment.jharkhand.gov.in पर ऑन लाईन आवेदन नीचे अंकित विवरणी के अनुसार आमंत्रित किये जाते है :








 
Reviewed by Today on March 02, 2025 Rating: 5
physiotechn All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.