पशुपालन
झारखण्ड स्टेट इम्प्लीमेंटिंग एजेंसी ।
कैटल एण्ड बुफैलो डेवल कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
(पशुपालन विभाग )
झारखण्ड स्टेट इम्प्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एण्ड बुफैलो डेवलपमेंट, होटवार, राँची द्वारा राज्य सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं के तहत संचालित कृत्रिम गर्भाधान ईच्छुक अभ्यर्थी झारखण्ड स्टेट इम्प्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एण्ड बुफैलो डेवलपमेंट, होटवाट - नेवरी, जिला-राँची-835217 में अपना आवेदन / बायोडाटा सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों सहित आवेदन पत्र को भर के तथा स्वअभिप्रमाणित बंद लिफाफे में दिनांक 20.02.2025 के अपराह्न 3.00 बजे तक स्पीड / निबंधित डाक / सशरीर उपस्थित होकर कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
राज्यान्तर्गत तरल नेत्रजन एवं सीमेन स्ट्रॉ का कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों पर वितरण का अनुभव रखने वाले एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। केन्द्रों पर तरल नेत्रजन, सीमेन स्ट्रॉज एवं अन्य ए.आई. सामग्रियों के ससमय वितरण करने एवं योजनाओं के संचालन संबंधी अन्य कार्य हेतु सात कर्मी (अनुसेवक) एवं कार्यालय तथा छात्रावास की प्रसाधनों की साफ-सफाई हेतु दो कर्मी (स्वीपर), श्रम नियोजन विभाग के अनुमोदित दर पर पूर्णरूपेन दैनिक / अंशकालिक कर्मियों की आवश्यकता है। जिसकी विवरणी निम्नवत् है :
उक्त कार्य हेतु चयन पूर्णरूपेन आवश्यकता पर आधारित है एवं अंशकालिक है तथा श्रम नियोजन विभाग के कुशल अथवा दर्द्धकुशल श्रमिकों हेतु निर्धारित दैनिक मजदुरी के आधार पर किया गया है। चयनित व्यक्ति किसी भी प्रकार से जे०एस०आई०ए० के स्थायी / संविदा कर्मचारी होने का दावा नहीं करेंगे एवं संविदा कर्मियों हेतु निर्धारित मानदेय देय नहीं होगा। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जे०एस०आई०ए० को किसी भी चयनित कर्मी को उनके कार्य / व्यवहार से असंतुष्ट होने अथवा उनकी आवश्यकता नहीं रहने पर बिना किसी पूर्व सूचना के तत्काल प्रभाव से हटाने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित होगा
पशुपालन
Reviewed by Today
on
January 02, 2025
Rating:
