Top Ad unit 728 × 90

शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

 



झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग,

कालीनगर, चायबगान, नामकोम, राँची-834010.
e-mail- jharkhand_ssc@rediffmail.com

विज्ञापन संख्या-13/2023

झारखण्ड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त 

प्रतियोगिता परीक्षा - 2023

दिनांक-19.07.2023


               झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के पत्रांक 3529 के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में स्नातक एवं इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु "झारखण्ड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023" के लिये ऑन लाईन (Online) आवेदन  आमन्त्रित किये जाते है।

               आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन दे सकते है। आवेदन पत्र आयोग के वेबसाईट पर लॉग ईन करके समर्पित किया जा सकता है।

               परीक्षा शुल्क भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनाक 11.09.2023 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा। दिनांक-13.09.2023 से दिनांक- 15.09.2023 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी० एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध करायी जायेगी।

               रिक्तियों की सख्या एवं अन्य सूचना तत्सम्बन्धी विवरणिका में अंकित है।

शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा Reviewed by Today on January 15, 2025 Rating: 5
physiotechn All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.