RANCHI FASHION INDUSTRY
APPLICATION FORM FOR RECRUITMENT UNDER RANCHI FASHION INDUSTRY 10th पास भर्ती, वेतन 17,000
रांची के द्वारा Fashion Industry के पदों के लिए योग कर्मचारियों के चयन हेतु भर्ती का सूचना जारी किया गया था। इस भर्ती के सूचना के बाद आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर से ही ऑनलाइन माध्यम से शुरू की गई है।
सूचना में आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को 23 February तक सुनिश्चित किया गया है। जो उम्मीदवार 23 February 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पूरे कर देते हैं केवल उनके उम्मीदवारों के लिए पदों पर चयनित करने हेतु इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जा सकेगा।
रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी योग्यताओं के आधार पर इस भर्ती में महिला एवं पुरुष कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। बता दे की महिला उम्मीदवारों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में काफी छूट और सूविधा भी दिया जाएगा।
Fashion Industry Vacancy Ranchi 2025
रांची के द्वारा Fashion Industry के पदों की भर्ती काफी लंबे समय के बाद रिक्त की गई है। आंकड़ों के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया से लेकर अभी तक भर्ती में 3100 पुरुष और 2110 महिला कर्मचारियों की आवश्यकता है
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए बचे हुए शेष दिनों में अपने ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर देने चाहिए। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को एक बार सूचना जरूर चेक कर लेना होगा इसके अलावा इस आर्टिकल में भी हम भर्ती की मुख्य जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।
Fashion Industry भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
Fashion Industry पदों के लिए चयन प्रक्रिया किसी भी विशेष परीक्षा पर आधारित नहीं होने वाली है बल्कि जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करते हैं उनके लिए उनकी योग्यता अनुसार साक्षात्कार में आमंत्रित किया जाएगा। भर्ती के साक्षात्कार में योग्यता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे इसके बाद इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। निम्न प्रक्रिया के आधार पर उम्मीदवारों का चयन पूरा होगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क
बताते चलें कि इस बार रांची के द्वारा Fashion Industry भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए 100 रूपया शुल्क रखा गया है सभी श्रेणी के उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं एवं भर्ती की चयन प्रक्रिया के लिए पात्र हो सकते हैं।
Fashion Industry भर्ती के लिए योग्यताएं
- सूचना के अनुरूप Fashion Industry के पदों के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना जरूरी है।-
- शैक्षिक योग्यता के रूप में उम्मीदवार को कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इस कक्षा में अभ्यर्थी के 50% या उससे अधिक अंक होने अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर क्षेत्र में विशेष एमएस एक्सल और एमएस वर्ड का नॉलेज भी होना चाहिए।
- योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी सूचना में ही मिल पाएगी।
कंपनी की तरफ से क्या-क्या सुविधा मिलेगी
इंसेंटिव , मासिक वेतन , बोनस , टीडीएस 8% रहना खाना फ्री कंपनी की तरफ से सभी कर्मचारियों को दिया जाता है
चयन प्रक्रिया
जब आप आवेदन कर देंगे इसके बाद आप सभी का क्वालिफिकेशन के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा
मेरिट लिस्ट के बाद आप सभी को इंटरव्यू के लिए कॉल तथा ईमेल के माध्यम से बुलाया जाएगा
इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद एक सप्ताह का ट्रेनिंग दिया जाएगा जिसमें कंपनी की तरफ से रहने और खाने की सुविधा भी दी जाएगी
ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जॉब पर रख लिया जाएगा
महत्वपूर्ण शर्तें
अगर आपका चयन नहीं होता है तो आपके द्वारा दिया गया आवेदन शुल्क वापस लौटा दिया जाएगा इंटरव्यू के अंतिम तिथि के उपरांत अगर आवेदन शुल्क आपको प्राप्त नहीं होता है तो आप दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं intalisman8@gmail.com
कौन-कौन कंपनी में भर्ती लिया जा रहा है
Fashion Industry ranchi
Applique textile
Memek tech park - receptionist
I service - Customer support survice
Ranchi Tupudana
Ayuda - logistics team
Fashion Industry
Cashier
E com express -
Textile company -
Flip cart warehouse - packaging
Delivery,
